Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPower Crisis in Adarsh Nagar Residents Suffer for 7 Days

आदर्श नगर मोहल्ले में सप्ताह भर से बिजली संकट बरकरार

Badaun News - आदर्श नगर मोहल्ले में पिछले सात दिनों से बिजली संकट जारी है, जिससे लोग गर्मी में रात बिताने को मजबूर हैं। शाम होते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है, और लाइनों का ओवरलोड होने से कई घरों की बिजली कट जाती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श नगर मोहल्ले में सप्ताह भर से बिजली संकट बरकरार

कार्यशाला विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मोहल्ला आदर्श नगर में पिछले सात दिन से बिजली संकट बरकरार है। इससे मोहल्ले के लोग अंधेरे व भीषण गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं। शाम ढलते ही मोहल्ले की लाइन सिंगल फेज हो जाती है। जिससे कई घरों की आपूर्ति ठप हो जाती है। यह सिलसिला पिछले शुक्रवार से लगातार जारी है। बिजली संकट से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में पिछले सात दिन से बिजली संकट बना हुआ है। गुरुवार रात भर लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल पिछले शुक्रवार से बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। जिससे लाइनें ओवरलोड हो जाती है। लाइनों के ओवरलोड होते ही मोहल्ले में सिंगल फेज हो जाता है। जिससे कई घरों की बिजली गुल हो जाती है। लोगों का कहना है कि उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी से लेकर जेई तक उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते। यदि किसी तरह फोन उठ भी जाए तो समस्या का समाधान करने के बजाए वह लोग अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

एसई अखिलेश कुमार ने बताया कि लोड बढ़ने के साथ बिजली संकट बढ़ने लगा है। समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहें हैं। उपभोक्ताओं के फोन न उठाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें