गोवंश की हत्या, पशु प्रेमी की तहरीर पर पांच पर केस
Badaun News - पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर की तहरीर पर पुलिस ने गोवंश की हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 25 अप्रैल 2025 को कुछ लोगों ने खेतों में घूम रहे गोवंश पर भाले से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृत गोवंश को गांव कपरुआ...

गोवंश की हत्या के मामले में पशु प्रेमी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में पशुप्रेमियों और ग्रामीणों में आक्रोश है। 25 अप्रैल 2025 को कुछ लोगों ने खेतों में घूम रहे गोवंश पर भाले से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मृत गोवंश गांव कपरुआ से लगभग 200 मीटर दूर एक नाले में पड़ा मिला। पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर निवासी मोहल्ला कल्याण नगर बदायूं ने मामले की सूचना पुलिस को दी और लिखित तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उमेश, देवसिंह, ओमेंद्र, अजयपाल और सोवरन निवासी गांव कपरुआ के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर निर्दयता से गोवंश की हत्या की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।