Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsOutsourced Employees Protest Against Contract Termination at UPPCL

सत्याग्रह में शामिल होने को लखनऊ रवाना

Badaun News - विद्युत संविदा कर्मचारियों ने पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों की संविदा समाप्ति के विरोध में छह फरवरी को एमडी कार्यालय लखनऊ पर सत्याग्रह का आयोजन किया। इससे पहले, 3 और 4 फरवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 6 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
सत्याग्रह में शामिल होने को लखनऊ रवाना

पावर कारपोरेशन में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों की संविदा समाप्ति के विरोध में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने छह फरवरी को एमडी कार्यालय लखनऊ पर सत्याग्रह होगा। सत्याग्रह में शामिल होने के लिए जिले से काफी संख्या में संविदाकर्मी लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। लखनऊ जाने से पहले तीन व चार फरवरी को संविदाकर्मियों ने छटनी के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा कर धरना प्रदर्शन किया था। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने कहा कि कर्मचारियों को बिना किसी ठोस वजह के छंटनी करना न्याय संगत नहीं है। छंटनी से संविदा कर्मियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छंटनी के आदेश को वापस नहीं लिया तो संविदाकर्मी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि संविदाकर्मियों की छंटनी के विरोध में छह फरवरी को एमडी कार्यालय लखनऊ पर सत्याग्रह किया जाएगा। इसके बाद भी कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया तो संगठन के लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा,जब तक हटाए गए संविदाकर्मियों की बहाली नहीं हो जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें