Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMemorial Meeting for Hazrat Noor Kakralvi Held with Poetry Recital

ईद के बाद ककराला में होगा मुशायरा

Badaun News - नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में हजरत नूर ककरालवी की याद में एक ताजियती नशिस्त का आयोजन किया गया। नशिस्त की शुरुआत नूर साहब के फरजंद हमजा सकलैनी ने उनके शेर पेश कर की। शागिर्दों ने उनके अशआर पेश किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
ईद के बाद ककराला में होगा मुशायरा

नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में हजरत नूर ककरालवी की याद में एक ताजियती नशिस्त का इनिकाद किया गया। जिसमें नूर साहब के फरजंद हमजा सकलैनी ने उनके शेर पेश कर नशिस्त की शुरुआत की। इसके बाद उनके शागिर्दों ने उनके बेशकीमती अशआर पेश कर उन्हें ताजियत पेश की और ईद के बाद मुशायरा कराना तय किया गया। जिसमें मोहतरम नूर साहब की किताबों का इजरा (विमोचन) भी होना है। नशिस्त में हाफिज गुलाम गौस सकलैनी, हाफिज आमिल सकलैनी, रागिब ककरालवी, डॉ. सोहराब ककरालवी, चांद ककरालवी, कामिल उरौलवी, शमीम खान, शम्स आदिल ककरालवी, अजमत जीलानी, जाकिर खान, मुगले आजम ककरालवी, फरहत खान ककरालवी, मोहसिन ककरालवी, मुस्लिम, मुंतजिर खान, मुस्तफीज, मुनीर, तौसीफ खान,आकिब, तनवीर खान, अकबर डमपी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें