Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMassive Burglary in Udaypur Village Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs

एक ही गांव में मस्जिद समेत कई घरों में लाखों की चोरी

Badaun News - वजीरगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में चोरों ने एक रात में कई घरों और एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए लगभग 70 हजार रुपये की नगदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
एक ही गांव में मस्जिद समेत कई घरों में लाखों की चोरी

वजीरगंज थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में चोरों ने एक ही रात में कहर बरपाया। कई घरों और एक मस्जिद को निशाना बनाते हुए चोर करीब 70 हजार रुपये की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी चोरी से संबंधित तथ्य जुटा है। उदयपुर गांव के रहने वाले जाहिद खां के घर में चोरों ने गेट के रास्ते आकर भीतर का ताला तोड़ा और घर में घुस गए। बताया गया कि घर से लगभग ढाई लाख रुपये नगद और 10 तोला सोना चोरी कर लिया गया। वहीं वसीम खां के घर चोर गेट और कमरे का ताला तोड़कर दाखिल हुए। तिजोरी का ताला भी तोड़ते हुए चोरों ने एक लाख आठ हजार रुपये नगद और एक तोला सोने के बुंदे चुरा लिए। शमसुद्दीन के घर में चोर छत के रास्ते दाखिल हुए और नगद पच्चीस हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया।

मस्जिद के इमाम मोहम्मद अहसान के घर से भी चोर सत्तर हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। गांव में लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और दो संदिग्धों से पूछताछ जारी है। मामले में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें