Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsICSE Class 10 Exams Begin English Paper Conducted Smoothly

अंग्रेजी का बढ़िया पेपर होने पर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

Badaun News - आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन अंग्रेजी भाषा की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर उम्मीद से अच्छा था। सभी 126 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 19 Feb 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी का बढ़िया पेपर होने पर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी। पहले दिन अंग्रेजी भाषा विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी। पहला पेपर बढ़िया होने पर परीक्षार्थी खुश दिखाई दिये। परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा हुआ। अब आगामी दिनों में होने वाले विषयों की परीक्षा की तैयारी करेंगे। आईसीएसई बोर्ड का डीपॉल इकलौता स्कूल है। यहां मंगलवार से 10 वीं की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी भाषा का पेपर संपन्न हुआ। इस विषय की परीक्षा के लिए कुल 126 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, ये सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश से पूर्व गेट पर तलाशी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके बाद ही परीक्षार्थियों के लिए कक्षा तक पहुंचने की अनुमति दी गई। तलाशी के दौरान किसी भी परीक्षार्थी से किसी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं मिली। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर एक बजे संपन्न हुई। परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थी एक दूसरे के साथ पेपर का मिलान करते दिखे। जिन परीक्षार्थियों का पेपर बढ़िया हुआ उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही थी। परीक्षा केंद्र के गेट से निकलते वक्त अधिकांश परीक्षार्थियों का यही कहना था कि पेपर काफी बढ़िया हुआ है। अब आगे के विषयों की अच्छे से तैयारी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें