पति करता रहा रॉड से प्रहार, ससुर टांग पकड़कर घसीटा
Badaun News - पति और ससुरालवालों ने नीलम के साथ क्रूरता से मारपीट की, जिससे उसकी जांघ और हाथ टूट गए। दहेज के लिए 10 वर्षों से नीलम को प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के समय उसके बच्चे भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने पति...

पति और ससुरालवालों ने मिलकर महिला को इस कदर पीटा कि उसकी जांघ और हाथ तक तोड़ डाले। वारदात के वक्त पति रॉड से हमला करता रहा, जबकि ससुर पैर पकड़कर उसे घसीटता रहा। महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और रॉड से दांत तोड़ दिया। यह पूरी वारदात घर में जब हो रही थी तब महिला के दोनों बच्चे मौजूद थे लेकिन बच्चों को कमरा से निकाल दिया गया और कमर के अंदर महिला से क्रूरता की गई। बच्चे बाहर दरवाजा बजाते रहे और मां के साथ मानवता को तार-तार करने वाली घटना होती रही। हालांकि पुलिस ने पति और सुसुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता नीलम ने बताया कि अगर मोहल्ले वाले मौके पर न पहुंचते, तो उसकी जान बचना मुश्किल था। अब भी उसके शरीर में वही दर्द बना हुआ है और दवाएं बेअसर साबित हो रही हैं। यह घटना 22 अप्रैल की रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के अरैला मोहल्ले में हुई। पीड़िता के दो मासूम बच्चे 10 वर्षीय बेटा प्रिंस और आठ वर्षीय बेटी आरोही डरे व सहमे हैं। शुक्रवार को दोनों बच्चों ने रिश्तेदारों व पुलिस को घटना की दास्तां बयान की है। कहा कि घटना के दौरान दोनों बच्चे घर पर थे, झगड़ा के दौरान कमरे में चले गए और पिता और दादा को समझाने लगे लेकिन दोनों नहीं माने। दोनों ने बच्चों को कमरे से बाहर कर दिया। अंदर से दरबाजा लगाकर फिर बच्चों की मां की पिटाई क्रूरता पूर्वक लगाई। महिला ने इंसाफ की मांग करते हुए साफ कहा कि अब कोई समझौता नहीं, बस सजा चाहिए। घटना के बाद नीलम के पिता ने विकास, रामभरोसे, सास और दोनों ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पति विकास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि सास और ननद की गिरफ्तारी को दबिशें जारी हैं।
दहेज के लिए 10 वर्षों से पिटाई
कस्बा मेहल्ला अरैला निवासी नीलम के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट की गई है। नीलम की शादी एक मई 2014 को मोहल्ले के ही निवासी विकास राठौर पुत्र रामभरोसे लाल राठौर के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति विकास और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे मारते-पीटते रहे। इससे पहले भी कई बार मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था, लेकिन हर बार रिश्तेदारों ने समझौता करवा कर उसे ससुराल भिजवा दिया। इस बार ज़ुल्म की हद पार कर दी गई।
23 जख्म बयां कर रहे घटना की दांस्ता
जिस तरह नीलम की पिटाई पति सहित ससुरालियों ने की है ऐसी पिटाई तो कोई जानवरों के साथ भी नहीं करता है। क्रूरतापूर्वक पिटाई की गई है। किस कदर पिटाई की गई है यह तो उसके शरीर पर 23 जख्म बयां कर रहे हैं। नीलम के शरीर पर खास तौर पर दाहिनी ओर गहरे घाव हैं। होंठ के ऊपर, गले, कंधे, जांघ और हाथ तक टूट चुके हैं। नीलम ने बताया कि पति विकास, ससुर रामभरोसे, सास और दो नंदों ने मिलकर उस पर हमला किया। उन्होंने सिर पर रॉड से वार किया और पूरे शरीर पर लोहे की नुकीली चीज़ से प्रहार किया। घाव इतने गंभीर थे कि डॉक्टर भी हैरान रह गए। उसके मुंह में रॉड से कपड़ा ठूंसा और दांत टूट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।