विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Badaun News - फ्यूचर लीडर्स स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने आंखों, दांतों, वजन, ऊंचाई, ब्लड प्रेशर और सामान्य...

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों कि आंखों, दांतों, वजन, ऊंचाई, ब्लड प्रेशर सरदर्द, चक्कर आना, भूख कम लगना और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की। बच्चों को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में डायरेक्टर वीपी सिंह, सतीश सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ. शाहीन खान, डॉ. अंकुर शर्मा, डॉ. वरिष्ठ प्रताप सिंह, डॉ. सत्यम शर्मा, एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।