Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGrand Urs Celebration of Mufti Muzaffar Ahmed Qadri at Jamia Muzaffariya

जायरीनों ने गुल एवं चादरपोशी कर मांगी दुआयें

Badaun News - जामिया मुजफ्फरिया बरकातुल उलूम में मुफ्ती मुजफ्फर अहमद कादरी का उर्स धूमधाम से मनाया गया। चादरी जुलूस हसीब मुजफ्फर की अगुवाई में निकाला गया और विभिन्न मार्गों से होते हुए मजार पर पहुंचा। जुलूस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
जायरीनों ने गुल एवं चादरपोशी कर मांगी दुआयें

जामिया मुजफ्फरिया बरकातुल उलूम में उर्स ए कादरी मुफ्ती मुजफ्फर अहमद कादरी अलैहिर्रहमा दातागंजवी का उर्स शानो शौकत से मनाया गया। हजरात के उर्स का आगाज रिवायत के मुताबिक जामिया मुजफ्फरिया बरकातुल उलूम के सज्जादा नशीन हसीब मुजफ्फर उर्फ चांद मियां की सरपरस्ती में उनके घर से चादरी जुलूस के साथ हुआ। चादरी जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गौस नगर स्थित हजरत मुनव्वर हुसैन और हजरत मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन की मजार पर पहुंचा। चादरी जुलूस का जगह-जगह कस्बे के लोगों ने इस्तकबाल किया। जुलूस में शामिल उलेमाओं मशारिख ने नाते पाक गुनगुना कर और तकरीर पेश कर माहौल को खुशगवार बना दिया। हजरत के मुरीदैन द्वारा जुलूस में शामिल बेहद खूबसूरत चादर लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस मजारत पर पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां उनके चाहने वालों और मुरीदैन ने चादरपोशी की और दुआएं मन्नतें मांगी। मजारात पर चादरपोशी, गुलपोशी, दुआओं और मन्नतों का दौर लगातार चलता रहा और सभी ने लंगर भी चखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें