Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGrand Celebration of Sant Gadge Maharaj Jayanti by Sant Gadge Samaj Utthan Committee

संत गाड़गे के बताये रास्ते में चलने से ही होगा उत्थान : महेश

Badaun News - संत गाडगे समाजोत्थान समिति के तत्वाधान में नेकपुर स्थित संत गाडगे छात्रावास में संत गाडगे महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने समाज के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
संत गाड़गे के बताये रास्ते में चलने से ही होगा उत्थान : महेश

संत गाडगे समाजोत्थान समिति के तत्वाधान में शहर के मोहल्ला नेकपुर स्थित संत गाडगे छात्रावास में संत गाडगे महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने संत गाडगे धर्मशाला में रैनबसेरा को तीन लाख रुपये की घोषणा की। जयंती समारोह के सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि संत गाडगे जी ने समाज के लोगों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष जोर दिया। कहा कि समाज के लोग उनके बताए रास्ते में चलकर समाज एकता के धागे में बंधकर एक मिशाल पेश करे। उन्होंने कहा कि समाज को उनकी जहां भी आवश्यकता पड़े इसके लिए वह सदैव तत्पर हैं। समाज के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रेमस्वरुप पाठक ने संत गाडगे समाज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश पाल माथुर, नीरज कुमार दिवाकर, ओमकार सिंह, श्रीपाल वर्मा, डीपी कनौजिया, रघुवीर शरण, आरके वर्मा, नेमचंद वर्मा, अनूप कुमार सिंह, रामनरेश, श्याम पाल सिंह, तेजपाल वर्मा, मनोज वर्मा, श्याम पाल सिंह, सुखलाल भारती, प्रमोद दिवाकर सहित समस्त संत गाडगे समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें