Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGovernment Orders Investigation in Badayun Village After Complaints by Locals

विशेष सचिव रामकेवल आज बदायूं में

Badaun News - 2023 में प्रशासन की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय और शासन स्तर पर शिकायत की। शिकायतें न सुनने पर शासन ने जांच का आदेश दिया है। विशेष सचिव रामकेवल और अन्य अधिकारी 8 फरवरी को गांव उलाई खेड़ा खाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 7 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
विशेष सचिव रामकेवल आज बदायूं में

वर्ष 2023 में प्रशासन की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर से लेकर शासन स्तर तक शिकायत की गई। स्थानीय स्तर पर प्रशासन के अफसरों ने नहीं सुनी तो फिर से लगातार शासन स्तर पर शिकायत करते रहे। जिसके बाद मामले में शासन स्तर से ही जांच को आदेश दे दिया गया है और विशेष सचिव सहित अफसरों की कमेटी जांच को बना दी है। यह जांच कमेटी अब जांच करने शनिवार आठ फरवरी को आयेगी। बदायूं तहसील के गांव उलाई खेड़ा खाम में जांच करने को शासन से विशेष सचिव एवं जांच अधिकारी रामकेवल आठ फरवरी को आएंगे। वह साढ़े 10 बजे उलाई खेड़ा खाम पहुंचेंगे। उनके साथ अपर आयुक्त प्रशासन बरेली सहायक के रूप में रहेंगे। उनके अलावा एडीएम प्रशासन और एसडीएम सदर अभिलेखों के साथ मौजूद रहेंगे। बता दें कि जांच कमेटी के अधिकारी यहां आकर शिकायत के आधार पर जांच करेंगे, पैमाइश की भी जांच की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें