Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsGovernment Extends Deadline for Electricity Bill Settlement Scheme

28 तक बढ़ी एकमुश्त समाधान योजना

Badaun News - सरकार ने घरेलू, कामर्शियल, निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बकाया बिजली बिल जमा करने की योजना की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है। अब उपभोक्ता 16 से 28 फरवरी तक पंजीकरण कराकर योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 20 Feb 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
28 तक बढ़ी एकमुश्त समाधान योजना

घरेलू, कामर्शियल, निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल को जमा करने के लिए शासन ने बड़ी राहत दी है। जो उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा नहीं कर सके,वह अपना पंजीकरण कराकर योजना में छूट का लाभ ले सकते हैं। शासन द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तीसरे चरण की अवधि 16 से 28 फरवरी तक 15 दिन बढ़ा दी है। पहले तीसरे चरण की तिथि 15 फरवरी तक निर्धारित की गई थी। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि घरेलू,कामर्शियल,निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी के सभी बकाएदार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने के लिए शासन द्वारा 15 दिन की अवधि बढ़ा दी गई है। पहले तीसरे चरण की अवधि 15 फरवरी तक निर्धारित थी। लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियत को देखते हुए ओटीएस योजना की तीसरे चरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी कर दी गई है।

बताया कि जो उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। वह शीघ्र अपने नजदीकी उपकेंद्र पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को अपने बकाया बिल की तीस फीसदी धनराशि जमा कराना होगी। शेष धनराशि को एकमुश्त अथवा किश्तों में जमा कराने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके बाद विभाग बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। कार्रवाई से बचने के लिए बकाएदार समय से अपना बकाया बिल जमा करा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें