गंगा का बहाव मोड़कर किसानों की पालेज फसल की बर्वाद, आक्रोश
Badaun News - गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य के चलते ठेकेदारों ने बिना जानकारी के गंगा के बहाव को रोक दिया, जिससे किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं। तरबूज, खरबूज, खीरा आदि फसलें नष्ट हो गईं। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत...

गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य के चलते ग्राम नौनी टिकन्ना के पास मनमर्जी तरीके से ठेकेदार बिना जानकारी एवं वैकल्पिक व्यवस्था के गंगा के बहाव को रोक दिया है। जिसके कारण दर्जनों किसानों की तैयार पालेज की फसलें जलमग्न होकर चौपट हो गई। पालेज में लगभग तैयार हो चुके तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, करेला व कद्दू आदि पानी भर जाने नष्ट हो चुके हैं। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को नौनी टिकन्ना के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। शिकायती पत्र में पीड़ित किसानों ने बताया है कि निजी व पेशगी की जमीन पर उधार व कर्ज के साथ पालेज की फसल को तैयार किया। मगर किसानों की फसल को गंगा के पानी ने बर्वाद कर दिया है। शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद दुखी व पीड़ित किसानों ने अपनी व्यथा भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर को बताई। जिस पर उन्होंने पीड़ित किसानों के साथ क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह के सामने समस्या रखी। विधायक ने तत्काल ही मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह से वार्ता कर दोषी एक्सप्रेस-वे वालों पर कार्रवाई करने व सर्वे टीम भेजकर किसानों के नुकसान की भरपाई करने का निर्देश दिया। चेतावनी भी दी कि इस तरह की मनमर्जी से अगर एक्सप्रेस-वे वाले कार्य करें तो उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाये। किसानों का नुकसान बदार्शत नहीं किया जायेगा। एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।