Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmer Commits Suicide in Shekh Nagla Village Amid Family Dispute

गांव के बाहर पेड़ से लटककर किसान ने की खुदकशी

Badaun News - क्षेत्र के गांव शेख नगला में 55 वर्षीय किसान रामावतार उर्फ रम्मू ने परिवार में विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। उन्होंने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई के बिना ही शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
गांव के बाहर पेड़ से लटककर किसान ने की खुदकशी

क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ किसान फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव शेख नगला की है। यहां के रहने वाले रामावतार उर्फ रम्मू 55 वर्ष पुत्र राम भरोसे लाल यादव ने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। जबकि रामावतार अविवाहित थे, तीनों भाई एक ही परिवार में रहते थे। गांव के लोगों ने बताया कि दो दिनों से रामावतार का परिवार में विवाद चल रहा था, जिससे आहत होकर वह घर नहीं गए। सोमवार दोपहर उन्होंने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

रामावतार उर्फ रम्मू के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग खेत पर पहुंचे और शव घर लेकर आए गए। इसके बाद उनके शव का बिना पुलिस को बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। रामावतार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें