Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsElectricity Department Launches Intensive Checking After Transformers Burn Out

विद्युत निगम ने चलाया चेंकिंग अभियान

Badaun News - नगर में तीन बिजली ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद विद्युत निगम ने मोहल्ला संख्या एक में चेकिंग अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने मीटर बाहर लगाने और लोड चेक करने के बाद बढ़ाने के अलावा बकाएदारों के कनेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत निगम ने चलाया चेंकिंग अभियान

नगर में बिजली के तीन ट्रांसफार्मर फुंक जाने के बाद विद्युत निगम सक्रिय हो गया। निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को मोहल्ला संख्या एक में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इससे उपभोक्ताओं में खासा हड़कंप मच गया। इस दौरान अधिकारियों ने घर में लगे बिजली के मीटर बाहर लगवाए। साथ ही लोड चेक करने के बाद लोड बढ़ाया। इसके अलावा बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। उपखंड अधिकारी शोएब अंसारी ने बताया गर्मी का ताप बढ़ने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड भी बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा चेकिंग के दौरान कई अनियमिताएं पाई गई है। जिनको लेकर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जेई दिनेश कुमार सिंह, मंगली राम, गिरीश कुमार, पप्पू, अजय, मनीष कुमार, विवेक माथुर, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें