उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण : डीएम
Badaun News - कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनीश कुमार राय ने उद्योग बंधू की बैठक में अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बायो सीएनजी प्लांट और लंबित आवेदन...

कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनीश कुमार राय की अध्यक्षता में उद्योग बंधू की बैठक की गई। जिसमें अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिरोजाबाद की कंपनी द्वारा जनपद के आसफपुर में 26 करोड रुपये की लागत से लगाए जा रहे बायो सीएनजी प्लांट से संबंधित समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लंबित आवेदन पत्रों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डायट ऑडिटोरियम में आवेदकों के समक्ष उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। बैंक अधिकारी आवेदन पत्रों को लंबित न रखें तथा प्राथमिकता पर उसका निस्तारण कराएं। डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित 53 आवेदन पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।