शेखूपुर, उझानी पीएचसी पर सीएमओ का छापा
Badaun News - सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने ड्यूटी के प्रति गंभीरता न दिखाने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों को सुधारने की ठान ली...
सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने ड्यूटी के प्रति गंभीरता न दिखाने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों को सुधारने की ठान ली है। गुरुवार को सीएमओ ने नवीन प्राथमिक स्वास्थय केंद्र शेखूपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ को तमाम खामियां मिली और डाक्टर से लेकर अन्य कर्मचारी गायब थे। जिनका स्पष्टीकरण न देने तक वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है।सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद पौने नौ बजे शेखूपुर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान एक स्टॉफ नर्स और स्वीपर मौजूद था। जबकि बाकी स्टॉफ गायब था।
सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका मांगी तो पता चला कि वह तो डाक्टर गौस मोहम्मद के पास है और डाक्टर गौस इमरजेंसी ड्यूटी में उझानी गए हैं। सीएमओ साढ़े नौ बजे उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो यहां भी डॉक्टर गौस नहीं मिले। इसके अलावा पीएचसी पर समीम अख्तर ओटी, परमासरन साहू स्वीपर, ज्योती वार्ड आया, बेवी कल्पना सईद फेमिली वेलफेयर काउंसलर, नाजवीन स्टॉफ नर्स, वीरेंद्र कुमार वर्मा स्टॉफ नर्स, मीना शर्मा, आरती, छोटेलाल, कविता, पूजा आदि गायब थे। इनके अलावा निरीक्षण के दौरान इल्ताफ हुसैन आरबीएसके, मधुर प्रताप, डॉ. सुमित वैश्य, मोहम्मद रिहायन बीपीएम, भावेश चंद्र बीएएम नहीं थे।
सीएमओ को निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का भी अभाव मिला। सीएमओ ने गायब मिले डाक्टरों और कर्मचारियों द्वारा स्पष्टीकरण न देने तक वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है। इधर स्वास्थ्य महकमे में सीएमओ के निरीक्षण के बाद खलबली मची है। सीएमओ ने बताया कि स्पष्टीकरण न मिलने की दशा में वेतन कटौती के अलावा अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।