Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBride s Family Accused of Dowry Demands and Marriage Refusal

लड़की पक्ष पर दहेज मांगने और शादी से इंकार का आरोप

Badaun News - कुंवरगांव थाना पुलिस ने एक मामले में लड़की के परिवार पर दहेज मांगने और शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है। लड़के पक्ष ने शादी के लिए दिए गए सामान के अलावा दो लाख रुपये की मांग की जाने की शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
लड़की पक्ष पर दहेज मांगने और शादी से इंकार का आरोप

अक्सर लड़कों पर दहेज मांगने के आरोप लगते हैं, लेकिन इस बार लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष पर जेवर और रुपये मांगने के साथ शादी से इंकार करने का आरोप लगाया है। कुंवरगांव थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस के रहने वाले घनश्याम ने बताया कि उनके बेटे बबलू की शादी बरेली के आंवला क्षेत्र की एक लड़की के साथ तय हुई थी। करीब पांच महीने पहले गोद भराई में एक तोला सोने की जंजीर, कुंडल, अंगूठी, 250 ग्राम चांदी के गहने और कपड़े आदि समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान दिया गया था। चार मई को बारात जानी थी, लेकिन 22 अप्रैल को लड़की के भाई राहुल, सूरजभान व पिता रामविलास ने दो लाख रुपये और मांगते हुए शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि 25 अप्रैल को यह लोग प्रार्थी के घर आकर गालीगलौज करने लगे और जेवर व सामान वापस करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें