Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBajrang Dal Saves Animals Four Arrested for Cruelty in Sambhal District

हाइवे पर पशुओं को ठूंसकर ले जा रहे चार आरोप गिरफ्तार

Badaun News - संभल जनपद में चार युवकों को मवेशियों को क्रूरता से गाड़ियों में भरकर ले जाते हुए बजरंग दल की टीम ने पकड़ा। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी आमिर, शारिक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर पशुओं को ठूंसकर ले जा रहे चार आरोप गिरफ्तार

संभल जनपद के चार युवक गाड़ियों से भूसे की तरह मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे, बजरंग दल की टीम ने सूचना देकर पुलिस को पकड़वा दिया है। पुलिस ने हाईवे से गाड़ियों को थाने ले जाकर सीज कर दिया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पशुक्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को एमएफ हाईवे पर बाबा भोला नाथ मंदिर के पास बजरंग दल सेना जिलाध्यक्ष मोहित कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मवेशियों से भरी दो गाड़ी पकड़ ली। बजरंग दल अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद वजीरगंज थाना के एसआई रामगोपाल शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर जांच पड़ताल की गई। पुलिस टीम क्रूरता से भरी मवेशी गाड़ी बरामद कर आरोपी चालक सहित चार लोगों को थाने ले आये। जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की आमिर, शारिक, दानिश, सरवन निवासी संभल और जनैटा गांव अपनी गाड़ी से मवेशियों को घटपुरी से संभल ले जा रहा था। आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाड़ियों को सीज कर दिया है। आरोपी 11 मवेशियों को क्रूरता से गाड़ी में ठूंस ठूसकर भरकर ले जा रहे थे। जांच पड़ताल की जा रही है कि आरोपी किसके मवेशियों को लेकर जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जिन लोगों को आरोपी काम कर रहा था उस पर भी कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें