Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAnganwadi Worker Anita Devi Alleges Attack Seeks Police Protection

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति पर हमला, शिकायत

Badaun News - कस्बे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवी ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपकर अपने और परिवार पर हमले का आरोप लगाया है। अनीता ने 17 और 18 फरवरी को अवकाश लिया था, लेकिन 18 फरवरी को एक व्यक्ति ने उनसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति पर हमला,  शिकायत

कस्बे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवी ने पुलिस को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने व परिवार पर हमले करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। आंगनबाडी कार्यकर्ता अनीता देवी बताया कि वह 17 और 18 फरवरी को अवकाश पर थीं। 18 फरवरी को कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर पुष्टाहार की मांग की। अनीता ने अवकाश का हवाला देते हुए 19 फरवरी को केंद्र आने को कहा। इस पर कहासुनी हो गई, जिसे अनीता ने अपने पति धर्मवीर सिंह को बताया। जब धर्मवीर सिंह ने इस संबंध में बात करने उसकी दुकान पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों से विवाद हो गया। धर्मवीर सिंह किसी तरह वहां से बचकर निकले और पुलिस को सूचना दी। बाद में 21 फरवरी की शाम बिजली घर के पास फिर से विवाद की स्थिति बनी। पीड़ित परिवार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें