रिक्रूट आरक्षियों ने सीखी योग की बारीकियां
Azamgarh News - आजमगढ़ के पुलिस लाइन में एक योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग गुरु देवविजय यादव ने महिला आरक्षियों को योग की तकनीक सिखाई। उन्होंने कहा कि रोज 20 मिनट का व्यायाम शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और...
आजमगढ़। पुलिस लाइन में गुरुवार की सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग गुरु देवविजय यादव ने रिक्रूट महिला आरक्षियों को चुस्त दुरुस्त रहने के लिए योग की बारीकियां सिखाईं। योगगुरु देवविजय यादव ने कहा कि हर रोज 20 मिनट के व्यायाम से पूरे शरीर को ऊर्जा मिल जाती है। जिससे पूरा शरीर दिन भर ऊ र्जा से भरा रहता है, इसके साथ ही शरीर के भीतरी तंत्र को ठीक रखने के लिए प्राणायाम भी जरूरी है। जिसमें भ्त्रिरका पूरे शरीर को भरपुर मात्रा में ऑक्सीजन देने के लिए ,कपालभाती शरीर से विष निकालने, अनुलोम विलोम मन को केंद्रित करने के लिए किया जाता है।
इन तीनो प्राणायाम का अभ्यास विधि, समय और निरंतरता के साथ किया जाए तो आज के समय में जो लाइलाज बीमारी बढ़ रही है, उनसे भी हम दूर रह पाएंगे और स्वस्थ मस्त होकर जीवन का आनन्द लेंगे। तन और मन दोनों को फिट रखने के लिए योग जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।