Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsProtest by Sanitation Workers in Mubarakpur Over Unmet Demands

मानदेय को लेकर सड़क पर सड़क पर उतरे सफाई कर्मी

Azamgarh News - मुबारकपुर में संविदा और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए सड़क पर कूड़ा फैलाया। उन्हें झाड़ू, वर्दी, और फावड़ा नगर पालिका से नहीं मिलने का आरोप है। 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 22 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
मानदेय को लेकर सड़क पर सड़क पर उतरे सफाई कर्मी

मुबारकपुर,हिन्दुस्तान सवाद। मुबारकपुर नगर पालिका के संविदा और आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करते हुए सड़क पर उतर गए। पूरे नगर में सड़क पर पड़े कूड़ा को फैला कर विरोध जताया । ईओ और नगर पालिका चेयरमैन के आश्वासन के बाद भी सफाई कर्मचारी मांगों को लेकर अड़े रहे। । सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि झाड़ू,वर्दी, फावड़ा नगर पालिका की तरफ से नहीं दिया जाता है। इसकी मांग करने उन्हें काम से बैठाने की धमकी दी जाती है। पूरे साल छुट्टी भी नहीं दी जाती है। 31 दिन काम करने पर तीस दिन का वेतन दिया जाता है। एरियर भी नहीं मिलता हैं। उन्हें बिना बताए ही चार- पांच माह का मानदेय का भुगतान किए बिना ही नौकरी से निकाला जा रहा है। बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुनील, विनोद कुमार,आशिया ने बताया कि अब तक 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। बचे हुए कर्मचारियों को मानदेय भुगतान करने के बजाय बार- बार नौकरी से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है। कर्मचारियों का पीएफ भी नहीं काटा जा रहा है। प्रदर्शन करने वाले सफाईकर्मचारियों में प्रमुख रूप से हौसिला, शशिकला, शीला, सितारा, रानी, जावेद, ममता देवी, कुसुम, सुनीता देवी प्रमिला आदि शामिल रहीं।

नगर में कूड़ों का लगा अंबारी

मुबारकपुर। सफाईकर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से मुबारकपुर कस्बे में कूड़ों का अंबार लग गया है। सफाई ठप हो जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ईओ विनय शंकर मिश्रा व सभासद शाम तक कर्मचारियों को मनाने में लगे रहे। देर शाम तक सफाई कर्मचारियों को मनाने के बाद कर्मचारी काम पर लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें