Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPolice Unravels Murder Case of Ex-Soldier Rajeshchandra Pathak in Azamgarh Four Arrested

00 बोले आजमगढ़ असर 00

Azamgarh News - रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगरपालिका ने उनके लिए वेडिंग जोन चिह्नित कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें बसाने की कवायद भी शुरू क

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
00 बोले आजमगढ़ असर 00

आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पूर्व फौजी राजेशचंद्र पाठक की हत्या का खुलासा कर दिया। हत्याकांड में शामिल रहे चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, रस्सी, बाइक, छह मोबाइल, आधार एवं पैन कार्ड बरामद किया है। ब्याज के रुपये के विवाद में हत्या की गई थी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी राजेशचंद्र पाठक सेना से रिटायर हुए थे। वे प्रापर्टी डिलिंग काम करते थे। 17 फरवरी को दोपहर ढाई बजे के बाद वह लापता हो गए थे। दूसरे दिन 18 फरवरी को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र मोहम्मदाबाद सीमा पर स्थित हरदूपुर नहर के समीप उनका शव बरामद हुआ था। पत्नी चांदनी ने फोटो देखने के बाद शिनाख्त की थी। पत्नी की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी हेमराज मीना ने हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमें गठित कीं। पुलिस की विवेचना में दो अन्य हत्यारोपी भोला सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उर्फ पिंकी सिंह, चंद्रभूषण सिंह उर्फ चंदू पुत्र रामआशीष सिंह निवासी नरसिंहपुर थाना जीयनपुर का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को एसपी हेमराज मीना ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात बैठौली नदी पुल के समीप से हत्या में वांछित चल रहे रवींद्र सिंह उर्फ संतोष सिंह उर्फ साधू सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी लखुआ प्रधानपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया (हाल पता बिलरिया की चुंगी थाना शहर कोतवाली एवं हरिकेश चौहान पुत्र सूर्यनाथ चौहान निवासी शेखपुरा थाना शहर कोतवाली) को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने हीरापट्टी से देवापार गांव जाने वाले रास्ते से दो अन्य हत्यारोपी मोहम्मद फैसल पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी आर्यनगर थाना जीयनपुर, विजय सिंह उर्फ बंटी पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी खेमऊपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, बाइक, नायलान की रस्सी, छह मोबाइल, आधार कार्ड, पैनकार्ड एवं डीएल बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें