Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPeace Committee Meeting in Azamgarh Ahead of Mahashivaratri and Holi Celebrations

त्योहार में खलल पैदा करने वालो पर लगेगा रासुका :एसओ

Azamgarh News - आजमगढ़ में महाशिवरात्रि और होली के त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्षों ने शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। एसओ ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों पर रासुका लगाया जाएगा। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
त्योहार में खलल पैदा करने वालो पर लगेगा रासुका :एसओ

आजमगढ़, संवाददाता।

महाशिवरात्रि एवं होली के पर्व को लेकर शनिवार को जिले के मेंहनगर, देवगांव, सरायमीर और फूलपुर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्षों ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इसी के साथ ही एसओ ने कहा कि त्योहार में खलल पैदा करने वालों पर रासुका लगाया जायेगा।

मेंहनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। त्योहार पर किसी भी प्रकार खुराफाता बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। त्योहार में खलल पैदा करने वालो पर रासुका की कार्रवाई की जायेगी। देवगांव प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम श्याम प्रताप सिंह ने कहा महाशिवरात्रि एवं होली का पर्व उत्साह पूर्वक मनाएं किंतु संयम बरतें। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर प्रशासन का सहयोग प्राप्त करें, खुद कोई ऐसा काम न करें जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो। सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि सभी जिम्मेदार लोग पर्व के दिन वालेंटियर बना कर जिम्मेदारी निभाये। सभी लोग पर्व को शांति पूर्वक मनाए, अगर कही किसी को दिक्कत होती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाल सच्चिदानंद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति एवं भाईचारगी पूर्वक शिवरात्रि होली का त्योहार मनाने को लेकर चर्चा की गई। जबकि मेला एवं झांकी को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का निर्णय किया गया। कोतवाल ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारा और एकता का प्रतिक है। इस लिए त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें