Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsMeeting in Milkipur New Proposal of 2 Crore for Development Passed

विकास कार्यों के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव पास

Azamgarh News - मिल्कीपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें ब्लाक प्रमुख वरुणकांत यादव की अध्यक्षता में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये का नया प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 19 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
विकास कार्यों के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव पास

मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई विकास खंड सभागार में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख वरुणकांत यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से क्षेत्र के विकास कार्य के लिए दो करोड़ रुपये का नया प्रस्ताव पास किया। बैठक को लेकर सुबह से ही काफी गहमा-गहमी रही। ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी ईशरत रोमिल ने पिछली कार्रवाई सहित कराए गए विकास कार्यों को सदन में पढ़कर बताया। नए कार्य और समस्या पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा गया। विभिन्न ब्लाकस्तरीय अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सदन में बात रखने का अवसर दिया गया। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी पवई लालमणि प्रजापति ने निराश्रित पशुओं और पशु पालन में सरकारी सहायता आदि के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अजय यादव ने स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, स्वयं सहायता समूह, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में अपनी अपनी बात रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें