Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsMadarsa Board Exams 542 Students Abandon Tests Amid CCTV Monitoring

542 परीक्षार्थियों ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

Azamgarh News - आजमगढ़ में मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 542 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 15 केंद्रों पर 1771 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा 17 से 22 फरवरी तक चल रही है। कुल 2313...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 20 Feb 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
542 परीक्षार्थियों ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

आजमगढ़, संवाददाता। बुधवार को मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 542 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। 15 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में कुल 1771 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सचल दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई हैं। 22 फरवरी तक चलेंगी। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में कुल 2313 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल दस सचल दल और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। कुल 98 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। बुधवार को कुल 15 केंद्रों पर परीक्षा हुई। पंजीकृत 2313 में से 1771 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 542 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली में सेकेंडरी की परीक्षा 15 केंद्रों पर हुई। इनमें पंजीकृत 1653 में से 1195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 458 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 660 की जगह 576 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 84 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें