अलीनगर मोहल्ले में कूड़ादान गायब सड़क पर फेंका जा रहा कचरा
Azamgarh News - आजमगढ़ के मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के अलीनगर मोहल्ले में कूड़ादान न होने से स्थानीय लोग कचरा सड़कों पर फेंक रहे हैं। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया,...
आजमगढ़,संवाददाता। मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के अलीनगर मोहल्ले में कूड़ादान न होने से स्थानीय लोग घरों से निकलने वाला कचरा को बीच सड़क पर फेंक रहे हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के विभिन्न मोहल्लों में घर से निकलने वाले कचरे को फेकने के लिए जगह—जगह कूड़ादान रखे गए है। अधिकांश जगहों से कूड़ादान गायब है। मोहल्ले में कूड़ादान न होने से लोग कूड़ा सड़क पर फेंक देते है। पालिका की तरफ से कूड़ा समय नही उठने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी क्रम में अलीनगर मोहल्ले में एहसान हास्पिटल के समीप चौराहे के समीप कूड़ादान रखा गया था। इधर काफी दिनों से कूड़ादान गायब है। जिसके चलते आस—पास के घरों के लोग सड़क पर कूड़ा फेक दे रहे है। जिससे कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कूड़ा भी समय से नहं उठता है। उक्त सड़क से हजारों लोगों का आना जाना है। कूड़े के चलते लोगों को आने जाने में परेशान उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।