Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsElectricity Privatization Protest in Azamgarh Employees Express Concerns

निजीकरण से कर्मचारियों की छंटनी और बेरोजगारी का खतरा : वेदप्रकाश

Azamgarh News - आजमगढ़ में सिधारी हाइडिल कालोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली निजीकरण के खिलाफ एक बैठक हुई। इसमें कर्मचारियों ने छटनी, बेरोजगारी और उपभोक्ता सेवा में सुधार पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 24 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
निजीकरण से कर्मचारियों की छंटनी और बेरोजगारी का खतरा : वेदप्रकाश

आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी हाइडिल कालोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर रविवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के तत्वावधान में बिजली निजीकरण के विरोध में एक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न दौरान मुद्दों पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश यादव ने कहा कि बिजली निजीकरण सेकर्मचारियों की छटनी और बेरोजगारी, नौकरी का खतरा और आम जन मानस, किसानों को नुकसान होगा। इसके साथ ही विद्युत व्यव्स्था सुधार के लिए कई बिंदुओं जैसे कि लॉस को कम करने, राजस्व वृद्धि के साथ-साथ बेहतर उपभोक्ता सेवा पर अपने -अपने सुझाव दिये। उन्होने कहा कि विभाग में घाटा विभाग की नीतियों के कारण है। प्रबंधन अपनी नाकामी छुपाने के लिए कर्मचारियों का शोषण कर रहा है और 24 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों को निकम्मा बता रहा है। इस अवसर पर राजू कुमार, चंद्रशेखर, हेमंत, रामउजागिर पाल, राजकुमार विश्वकर्मा, रामप्रवेश, जयप्रकाश या दव, , संदीप शैलेश, चंद्रभान प्रजापति आदि शामिल रहे। अध्यक्षता इंजीनियर अवधेश यादव, संचालन चंद्रजीत यादव ने किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें