Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCBSE Conducts Class 12 Business Studies Exam in Azamgarh Amid Strict Vigilance

12वीं में बिजनेस स्टडीज की हुई परीक्षा

Azamgarh News - आजमगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 12वीं की बिजनेस स्टडीज की परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। 20 केंद्रों पर परीक्षा हुई, जिसमें 141 में से 143 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
12वीं में बिजनेस स्टडीज की हुई परीक्षा

आजमगढ़, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को 12वीं की बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा कराई गई। सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक 20 केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर तैनात किए गए थे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की बारहवीं की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह दिख रहा था। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 143 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 141 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आजमगढ़ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रूपल पांड्या ने बताया कि 60 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 59 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एक परीक्षार्थी में गैरहाजिर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें