Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsAllegations Against Lekhpal for Falsified Prime Minister Housing Survey in Saraymeer

लेखपाल पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप, सभासदो में आक्रोश

Azamgarh News - सरायमीर में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे के दौरान लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ितों का कहना है कि केवल 30 लोगों को पात्र बताया गया, जबकि 625 लोगों को आवास के लिए चिन्हित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 6 April 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप, सभासदो में आक्रोश

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे को लेकर लेखपाल पर गलत रिपोर्ट लगाने का पीड़ितो ने आरोप लगाया है। लेखपाल की रिपोर्ट पर सभाशदो में आक्रोश है। पीड़ितो ने एसडीएम निजामाबाद को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

सरायमीर नगर पंचायत में कुल 13 वार्ड है पिछले दो-तीन महीने पूर्व प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के सर्वे के लिए टीम घटित की गई थी। जिसमे लेखपाल ने पूरे 13 वार्ड में 625 लोगों को आवास के लिए चिन्हित किया था। लेकिन सभासदों ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि मात्र तीस ही लोगो को पात्र बनाया गया। सभासद असलम ने बताया कि  कुछ लोग मड़ई, कच्चे मकान में जीवन व्यापन कर रहे। वे लोग दिन भर दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार को चलाते हैं। उन्हें भी अपात्र घोषित किया गया है। ज्ञापन देने वालो में सिद्धार्थ गुप्ता, गीता, सरोज सोनकर, अनिल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें