Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsAdmission Process Begins for 426 Seats in Government Ashram Schools in Azamgarh

आश्रम पद्यति विद्यालयों में प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन

Azamgarh News - आजमगढ़ में समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित बालक और बालिकाओं के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में 426 रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 8 और 11 में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 25 Feb 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
आश्रम पद्यति विद्यालयों में  प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन

आजमगढ़, सवाददाता समाज कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित हो रहे बालक और बालिकाओं के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में रिक्त 426 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा छह से आठ और 11 में प्रवेश के लिए बालक और बालिकाओं को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। 15 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगें। दोनों विद्यालयों में निशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया है कि जिले में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का मूसेपुर विद्यालय में 214 और गौरा मेंहनगर में 212 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन लिये जा रहे है। 15 मार्च तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद परिवार बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों की आय 46,080 व शहरी क्षेत्र के अभिभावकों की आय 56,460 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें