Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh News175 Couples Unite in Mass Marriage Ceremony Organized by CM s Welfare Scheme

सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 175 जोड़े

Azamgarh News - मोहम्मदपुर क्षेत्र के रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। 175 जोड़ों ने एक-दूसरे को वर माला पहनाकर नए जीवन की शुरुआत की। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 175 जोड़े

मोहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद।

मोहम्मदपुर क्षेत्र के रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमों में शनिवार को समाज कल्याण विभाग की ओर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया। इस दौरान 175 जोड़े उपस्थित होकर एक दूसरे को वर माला पहनाकर नए जीवन की शुरूआत की। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॅाक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने नव विवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमों में समाज कल्याण विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 13 ब्लाक के 175 जोड़ों की वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ शादी संपन्न हुई। मंडप में महिलाओं के मंगल गीतों और ब्राह्मणों के मंत्रोउच्चार गुंज रहे थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि 13 ब्लाकों में 192 लाभार्थियों ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया था। जिसमें 175 जोड़े उपस्थित होकर शादी रचाई। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़े को शासन की तरफ 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। जिसमें 35 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लड़की के बैंक खाते में भेज दिया गया। दस हजार रुपये शादी के सामान के लिए दिया गया और छह हजार रुपये खाने पीने के लिए दिया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा,विपिन सिंह ब्लाक प्रमुख, बीडीओ डाक्टर आराधना त्रिपाठी, सुजीत सिंह, एडीओ श्रवण कुमार, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, सुनील राय,संदीप कुमार, मोहम्मद आसिफ, डीसी यादव,डाक्टर अमरनाथ यादव आदि उपस्थित रहें। संचालन गायक शाह आलम सांवरिया ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें