Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Azam was kept in the hanging barrack, Chandrakeshwar Ravan said after meeting him in jail

आजम को फांसी की बैरक में रखा, आंखों में इंफेक्शन, जेल में मुलाकात के बाद चन्द्रखेशर रावण बोले

नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने गुरुवार को जिला कारागार में सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद रावण ने कहा कि आजम खान को फांसी की बैरक में रखा गया है। उनकी आंखों में इंफेक्शन है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on
आजम को फांसी की बैरक में रखा, आंखों में इंफेक्शन, जेल में मुलाकात के बाद चन्द्रखेशर रावण बोले

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने गुरुवार को सीतापुर जिला कारागार में सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की। बाहर आकर कहा कि आजम खान को फांसी वाले बैरक में रखा गया है। उनकी आंखों में इंफेक्शन है। और तबीयत ठीक नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खान पर जो संकट के बादल है, वह जल्द ही छंट जाएंगे।

चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बकरी चोरी कराने जैसे मामले पर 10 साल की बड़ी सजा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मेरे ऊपर गोली चली थी। तब वह मेरे साथ थे। इस समय वह संकट है, इसलिए हम उनके साथ में हैं। उनके और मेरे पारिवारिक संबंध हैं।

चन्द्रशेखर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने कटेंगे तो बटेंगे नारा दिया है। इसके लिए मैं कहता हूं कि दलित, बहुजन और अल्पसंख्यक अगर 6747 जातियों में बटेंगे तो कटेंगे और अधिकारों से वंचित होंगे। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती की भी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान जेल का खाना भी खाया। लगभग सवा घंटे जेल के भीतर रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें