Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsViolent Clash Outside Ayodhya s Divers Club Leaves Businessman Injured

डीवर्स क्लब के बाहर हुई मारपीट,घायल कारोबारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Ayodhya News - अयोध्या नगर निगम के डीवर्स क्लब के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद के चलते मारपीट हुई। एक कारोबारी को गंभीर चोटें आईं और उसका सिर फट गया। घायल ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाद की शुरुआत एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 27 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
डीवर्स क्लब के बाहर हुई मारपीट,घायल कारोबारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

अयोध्या संवाददाता। अयोध्या नगर निगम परिसर स्थित डीवर्स क्लब के बाहर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई। मारपीट में एक कारोबारी का सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोट आई। देर रात हुई इस घटना में घायल कारोबारी ने दो के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौच और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि मनोरंजन तथा खेल आदि के लिए शहर के व्यापारी-कारोबारी तथा अन्य लोग नियमित रूप से अयोध्या नगर निगम परिसर स्थित डीवर्स क्लब जाते हैं। नगर कोतवाली के महाजनी टोला निवासी कारोबारी सुशील चंदानी पुत्र स्व.नन्दलाल का कहना है कि रात लगभग नौ बजे वह डीवर्स क्लब गया था और लगभग 10.30 बजे वहां से घर जाने के लिए निकला। पार्किंग में खडी अपनी बाइक निकाल रहा था कि हेमन्त खण्डेलबाल की स्कूटी में टक्कर लग गई। इसी बात से नाराज हेमन्त खण्डेलबाल ने गाली-गलौच शुरू कर दी तथा विरोध करने पर हेमन्त खण्डेलबाल व उनके साथी ने बोतल से हमलाकर घायल कर दिया। हमले में सिर फटा तथा हाथ व कंधे पर चोटें आयीं। मौके पर पहुंचे लोगों ने उनको जिला अस्पताल पहुंचाया। हेमन्त खण्डेलबाल ने उनके भाई को मोबाइल पर फोनकर शिकायत करने पर अंजाम भुगतने ककी धमकी दी है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि दो पक्षों में आपस में विवाद हुआ था। शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात कराइ जा रही है।

-----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें