Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTwo Youths from Ayodhya Selected in SSC CGL - Tax Inspector and Assistant Posts
एसएससी सीजीएल में हुआ चयन
Ayodhya News - अयोध्या के दो युवकों, प्रदुम वर्मा और दीपक वर्मा, का एसएससी सीजीएल में चयन हुआ है। प्रदुम वर्मा को आयकर निरीक्षक और दीपक वर्मा को करं सहायक के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके चयन पर ग्राम प्रधान और...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 19 March 2025 12:42 AM

अयोध्या। जनपद के दो युवकों का एसएससी सीजीएल में चयन हुआ है। ग्राम सभा महेशपुर निवासी प्रदुम वर्मा को आयकर निरीक्षक और इचाई तिवारी का पुरवा ननसा बाजार निवासी दीपक वर्मा कंर सहायक के पद पर तैनाती मिली है। इनके चयन पर ग्राम प्रधान अजीत वर्मा समेत बाबूराम, डॉक्टर संतोष कुमार, अशोक वर्मा, शैलेंद्र रावत, मंसाराम, सावित्री आदि ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।