Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTen Injured in Collision of Telangana Pilgrims Vehicle on Prayagraj Highway

बोलेरो से टकराया तेलंगाना के श्रद्धालुओं का वाहन, 10 घायल

Ayodhya News - पूराकलंदर थाना क्षेत्र में प्रयागराज हाईवे पर तेलंगाना के श्रद्धालुओं की बोलेरो और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में दस लोग घायल हुए, जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर है और उन्हें जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 25 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
बोलेरो से टकराया तेलंगाना के श्रद्धालुओं का वाहन, 10 घायल

भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर रोडवेज वर्कशॉप से करीब 200 मीटर पहले अरुवावा गांव के सामने तेलंगाना के यात्रियों के वाहन की बोलेरो से आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनो वाहन पलट गये। दुर्घटना में ड्राइवर समेत दस लोग घायल हो गये। जिसमें पांच की हालत गम्भीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। तेलंगाना राज्य के जिला संगारेड्डी से एक वाहन पर 10 श्रद्धालु सवार होकर प्रयागराज से अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे। प्रयागराज हाईवे मार्ग पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप से 200 मीटर पहले कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को छोड़कर आ रही बोलेरो से श्रद्धालुओं के वाहन की टक्कर हो गई। भोर में करीब चार बजकर 30 मिनट पर हुई इस टक्कर में दोनो वाहन पलट गये। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने पांच श्रद्धालुओं को भर्ती कर लिया। पांच को हल्की, फुल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार दिया गया।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में नागमणि (75) पत्नी इयरास्वामी, हीरा मां (56) पत्नी नाग सेठी, बाबू (70) पुत्र सागरना, सिददाना (50) पत्नी संगना, नीलम्मा (50) पत्नी बाबू शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मा (72) पत्नी सगना, राहुल (16) पुत्र प्रभु, शारदा (35) पत्नी प्रभु, रानी (55) पत्नी स्वराज स्वामी, महादेवी (80) पत्नी नाग सेठी सभी निवासी घनाश्री थाना चरक पाली जिला संगारेड्डी तेलंगना को छुट्टी दे दी गई। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया पांच भर्ती है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें