Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSevere Storm Disrupts Electricity Supply in Sohawal Villagers Await Restoration

दस दिनों से अंधेरे में डूबा बैदरापुर गांव,मचा हाहाकार

Ayodhya News - सोहावल क्षेत्र में तेज आंधी के कारण विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई है। 10 दिन बीत जाने के बाद भी कई गांवों में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। गर्मी से परेशान ग्रामीण रात में रोशनी की कमी का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 27 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
दस दिनों से अंधेरे में डूबा बैदरापुर गांव,मचा हाहाकार

सोहावल, संवाददाता। सोहावल क्षेत्र में तेज आंधी के चलते चौपट हुई विद्युत व्यवस्था अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। अब तक सोहावल के लगभग सभी फीडरों की विद्युत सप्लाई बहाल कर ली है। लेकिन इन फिडोरों से जुड़े कई कई गांव में व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हुई है। आंधी पानी आने को 10 दिन बीत गए। लेकिन अभी तकगांव अंधेरे में डूबा है। गांव के लोग रात को दिखने वाली रोशनी के उजाले को तरस रहे हैं। गांव में भीषण गर्मी के चलते हाहाकार मचा है। रेलवे फीडर से जुड़े बैदरापुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी,सत्यदेव तिवारी,दशरथ लाल,राजेश तिवारी,मजीत निषाद,राकेश रावत,रवि तिवारी आदि कहते है कि दस दिन पहले गुरुवार को आई आंधी के चलते पड़ोसी गांव मिश्रौली में पोल जरूर गिरे है। लेकिन गांव में कोई विद्युत उपकरणों की कोई हानि नहीं हुई है। फिर भी बैदरापुर गांव में दस दिनों से अंधेरा में डूबा है। एसडीओ सोहावल मनोज कुमार यादव ने बताया कि गांव को जाने वाली एलटी लाईन क्षतिग्रस्त है। जिसके चलते विद्युत व्यवस्था बहाल करने में समय लग रहा है। आज रविवार की शाम तक व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें