Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsFatal Road Accident Revenue Inspector Dies Accomplice Injured in Shahganj

अयोध्या -राजस्व निरीक्षक को बाइक समेत डंपर ने दो किमी तक घसीटा,मौत

Ayodhya News - शाहगंज चौराहे पर हुए सड़क हादसे में बीकापुर तहसील के राजस्व निरीक्षक कमलेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनके साथी जमाल गंभीर रूप से घायल हैं। तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मारी और कमलेश को करीब दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या -राजस्व निरीक्षक को बाइक समेत डंपर ने दो किमी तक घसीटा,मौत

बाइक पर सवार साथी घायल, जिले के शाहगंज चौराहे की घटना पुलिस ने घेराबंदी कर डंपर को रोक लिया लेकिन चालक मौके से फरार

मिल्कीपुर,संवाददाता।

थाना इनायतनगर क्षेत्र स्थित शाहगंज चौराहे पर शुक्रवार को सड़क हादसे में बीकापुर तहसील के टकसरा क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक की मौत हो गई जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोपहर बाद कार्य समाप्त होने के बाद 50 वर्षीय राजस्व निरीक्षक कमलेश शर्मा अपने साथी 65 वर्षीय जमाल के साथ सोहावल रौनाही थाना क्षेत्र स्थित अपने घर अरथर जा रहे थे। शाहगंज चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद जमाल तो दूर जा गिरे लेकिन बाइक चला रहे कमलेश शर्मा बाइक समेत डंपर में ही फंस गए। दुर्घटना के बाद भी चालक डंपर को नहीं रोका बल्कि डंपर मे फंसे राजस्व निरीक्षक कमलेश शर्मा को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता रहा। स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बावजूद चालक ने डंपर को नहीं रोका। सूचना मिलते ही इनायतनगर पुलिस ने घेराबंदी कर डंपर को रोक लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने डंपर पर पथराव किया,जिससे डंपर का शीशा टूट गया। गंभीर रूप से घायल राजस्व निरीक्षक कमलेश शर्मा को डंपर से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने कमलेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घायल जमाल को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाकारित डंपर जब्त कर लिया गया है। मृतक कमलेश के शव को पंचायतनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें