Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsEnhanced Security Measures at Ayodhya Junction Amid High Passenger Volume

अयोध्या -भीड़ संभालने को अयोध्या धाम स्टेशन में लगीं तीन सुरक्षा एजेंसियां

Ayodhya News - अयोध्या धाम जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए तीन एजेंसियों को तैनात किया गया है। आरपीएफ और जीआरपी के अलावा अब सशस्त्र सीमा बल भी शामिल है। प्रयागराज मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 22 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या -भीड़ संभालने को अयोध्या धाम स्टेशन में लगीं तीन सुरक्षा एजेंसियां

- पहले से रेलवे पुलिस जीआरपी,आरपीएफ की रही मौजूदगी दिल्ली हादसा के बाद एसएसीबी ने भी संभाला मोर्चा - सुरक्षा के साथ सुविधा पर भी जोर, गर्मी देखते हुए बनाया गया होल्डिंग एरिया, छांव के लगाया गया टेंट

अनुराग शुक्ला

अयोध्या। अयोध्या धाम जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण के लिए तीन सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है। पहले से आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी थी लेकिन दिल्ली हादसे के बाद अब एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी लगाया गया है। क्योंकि प्रयागराज से स्नान कर अयोध्या आने और यहां से वापस गन्तव्य तक जाने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु रेल मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे स्टेशन परिसर में 24 घंटे भीड़ का दबाव रहता है। इसलिए रेलवे की ओर से यह सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।

प्रयागराज मेला शुरू होने के पहले स्टेशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आरपीएफ के उप निरीक्षक अरविंद तिवारी बताते हैं कि दो सीओ,चार इंस्पेक्टर,13 सब इंस्पेक्टर सहित लगभग 325 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती है। जीआरपी में भी इसी तरह 160 की संख्या की मौजूदगी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर सम्भव उपाय किया जा रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है। अब अधिकारियों ने रविवार से एक कंपनी एसएसबी की तैनाती की है जिसमें 80 की संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी है। जो स्टेशन के अंदर से लेकर बाहर पूरे परिसर में तैनात हैं।

प्रतिदिन अतिरिक्त 12 ट्रेनों का हो रहा है आवागमन

स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार चौबे बताते हैं प्रतिदिन 12 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चल रहीं हैं जिसमें चार रिंग रेल, पांच स्पेशल ट्रेन भी समाहित हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को निकालने के लिए चार अतिरिक्त ट्रेन पटना तक के लिए अयोध्या से चलाई गई हैं। इसी के साथ जरूरत पड़ने पर अगल-बगल के स्टेशनों पर चार से पांच रेक अतिरिक्त खड़े रहते हैं। भीड़ को स्टेशन पर रुकने नहीं दिया जा रहा है। संख्या अधिक होते ही तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया प्लेटफार्म तक आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

207 ट्रेनों से 10 लाख 35 हजार यात्रियों का हुआ आवागमन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया लखनऊ मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या धाम जंक्शन व अयोध्या कैंट से महाकुंभ मेला के लिए कुल मिलाकर 207 विशेष रेल गाड़ियों का संचालन किया गया है। जिसमें लगभग 10 लाख 35 हजार यात्रियों व श्रद्धालुओं का आवागमन हो चुका है।

बनाया गया होल्डिंग एरिया छांव के लगाया गया टेंट

प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ अत्यधिक ना हो इसलिए स्टेशन परिसर में यात्रियों को रोकने के लिए टेंट लगाकर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यह सुविधा रविवार से शुरू की गई है। प्लेटफार्म तक उन्हीं यात्रियों को जाने की अनुमति दी जा रही है, जिनकी ट्रेन आने वाली होती है।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें