अनाधिकृत रूप से दौड़ रहे वाहनों कार्रवाई जारी
Ayodhya News - अयोध्या में अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो पर कार्रवाई जारी है। परिवहन विभाग की टीम ने रविवार को 12 वाहनों को सीज किया और 34 का चालान किया। शासन के निर्देश पर एक अप्रैल से शुरू चेकिंग अभियान में बिना फिटनेस...

अयोध्या, संवाददाता। शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा व आटो पर कार्रवाई का दौर जारी है। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाकर रविवार को 12 वाहन सीज किए गए और 34 का चालान किया। प्रदेश में तमाम आपराधिक घटनाओं में ई- रिक्शा व आटो की संलिप्तता के बाद शासन के निर्देश पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। एक अप्रैल से शुरू चेकिंग अभियान जारी है। रविववार को अभियान के तहत एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) डॉ. आरपी सिंह के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर एवं यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार ने रूदौली, रौनाही एवं अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र में चेकिंग की। चेकिंग में बिना फिटनेस, रजिस्ट्रेशन व टैक्स बकाया में ई-रिक्शा को संबंधित थाना क्षेत्रों में सीज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।