Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya University Releases Semester Exam Schedule Under NEP 2020

स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा सात मई से शुरू

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा मई में शुरू होकर 14 जून तक चलेगी, जिसमें लगभग 5.14 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 27 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा सात मई से शुरू

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 से आच्छादित स्नातक सम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा आगामी मई से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शुरू होगी। परीक्षा तीन पालियों में आगामी 14 जून तक चलेगी। परीक्षा में सात जिले के 491 केन्द्रों पर लगभग पांच लाख 14 हजार 921 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अवध विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विवि के परीक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के के निर्देश पर बीए, बीएससी, बीकाम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा प्रातः सात बजे से नौ बजे, द्वितीय पाली में परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से सायं पांच बजे चलेगी। परीक्षा सीसीटवी कैमरे की निगरानी में होगी और उड़ाका दल औचक निरीक्षण भी करेगा। इसके अलावा विवि के कंट्रोल रूम से भी परीक्षा पर निगरानी रखी जाएगी। परीक्ष संबंधी अधिसूचना से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है। परीक्षा कार्यक्रम अधिकारिक वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें