श्रीराम वन गमन तीर्थों के संरक्षण का लिया संकल्प
Ayodhya News - अयोध्या में श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में 150 से अधिक क्षेत्रीय समितियों के कार्यकर्ताओं ने राम वनगमन तीर्थों के संरक्षण और प्रचार...

अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास दिल्ली का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को कारसेवकपुरम में अयोध्याजी में संपन्न हो गया। रविवार की सुबह कारसेवकपुरम से नयाघाट सरयू नदी तक एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। डाक्टर राम अवतार के नेतृत्व में भारत के लगभग सभी प्रांतो से 150 से अधिक क्षेत्रीय समितियों के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्वजों को साक्षी रखकर 290 राम वनगमन तीर्थों की रक्षा , विकास और प्रचार प्रसार का संकल्प लिया।
इस्लामिक ही नहीं यूरोपीय देशों में भी रामलक्ष्मण व हनुमान के चित्र मिले
इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली से आये भारतीय आयकर विभाग के प्रधान महानिदेशक नासिर अली ने विश्व व्यापी राम विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि राम कण कण में विराजमान हैं यह कहना केवल साहित्यिक बात नहीं है बल्कि दुनिया की भौगोलिक सच्चाई है जिसका संज्ञान लेने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने शोधपत्र में इराक, ईरान , अफगानिस्तान, तुर्की, मिश्र, दमिश्क सहित अनेक इस्लामिक देशों का चित्र सहित उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी प्रमाण साबित करते हैं कि राम के संबंध वर्तमान काल के दुनिया के अनेक देशो के साथ हैं। नासिर अली ने कहा इस्लामिक देश ही नहीं बल्कि यूरोप के अनेक देश और लैटिन अमरीकी देशों में भी राम लक्ष्मण और सीता सहित हनुमान के चित्र मिले हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व गुरू बनने की योग्यता केवल भारत में है और समय आ गया जब भारत पुनः इस स्थान को प्राप्त करे। इस सम्मेलन में दिल्ली से आये रविन्द्र शर्मा ने अपने अपने राम और राम कालीन समाज व्यवस्था पर शोधपत्र प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।