Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Awadhesh Prasad started crying on stage in front of Akhilesh lashing out at CM Yogi

हमें कुत्ता बना दिया... अब योगी पर बरसते हुए अखिलेश के सामने मंच पर ही रोने लगे अवधेश प्रसाद

अयोध्या के सांसद और समाजवादी पार्टी के पोस्टर ब्वाय कहे जाने वाले अवधेश प्रसाद सोमवार को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से फूट-फूटकर रोने लगे। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कई आरोप लगाते हुए अवधेश प्रसाद मंच पर ही अखिलेश यादव के सामने रोने लगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
हमें कुत्ता बना दिया... अब योगी पर बरसते हुए अखिलेश के सामने मंच पर ही रोने लगे अवधेश प्रसाद

अयोध्या के सांसद और समाजवादी पार्टी के पोस्टर ब्वाय कहे जाने वाले अवधेश प्रसाद सोमवार को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से फूट-फूटकर रोने लगे। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कई आरोप लगाते हुए अवधेश प्रसाद मंच पर ही अखिलेश यादव के सामने रोने लगे। अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या की बेटी की नंगी लाश देखने के बाद उसके अपमान पर रो रहे थे तो योगी बाबा कहते हैं कि नौटंकी कर रहा है। कहते हैं कि लोकसभा चुनाव का बदला लेंगे। किस बात का बदला लेंगे। छह लाख लोगों ने मुझे वोट दिया है। किससे-किससे बदला लेंगे। वहीं, अवधेश प्रसाद के रोने को नौटंकी कहने पर अखिलेश यादव ने भी योगी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग घबराए होते हैं, घिसियाए होते हैं, वही लोग इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस तरीके से हुई हत्या को लेकर रविवार को अवधेश प्रसाद ने प्रेंस कांफ्रेंस की थी। इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाते हुए बेटी की हालत बयां करते-करते फफक-फफक कर रो पड़े थे। इसी के कुछ घंटे बाद सीएम योगी अयोध्या पहुंचे और अवधेश प्रसाद के इसी रोने को नौटंकी बता दिया था। सोमवार को सपा की जनसभा में अखिलेश यादव से पहले लोगों को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि कल योगी बाबा आए थे। मुझे क्या क्या कह गए। कहते हैं कि यहां का सांसद नौटंकी करता है। हम तो बेटी के साथ अपमान पर रो रहे थे। नंगी बेटी को देखा, शरीर पर कपड़ा नहीं था। उसे इस तरह देखर मेरा कलेजा फट गया, मैं रो रहा था।

ये भी पढ़ें:सनातन परंपरा तोड़ी, संतों को दिया शाही स्नान का आदेश, अखिलेश का योगी पर आरोप

मुख्यमंत्री यहां नौवीं बार आकर रिकॉर्ड बना दिए हैं। इतिहास में यह लिखा जाएगा कि कोई मुख्यमंत्री किसी विधानसभा में नौ-नौ बार आया था। मुख्यमंत्री ने मुझे और क्या-क्या कह दिया है। हमें कुत्ता बना दिया है। कुत्ते की पूंछ बना दिया है। यह कहते हुए अवधेश प्रसाद एक बार फिर रोने लगे। अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार के मंत्रियों पर भी संगीन आरोप लगाए। आरोप लगाया कि मंत्री कहते हैं कि अफसोस यहां के लोगों ने एक दलित को सांसद बनाया है। इससे अयोध्या की गरिमा गिरी है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह दलित समाज का अपमान किया गया है।

ये भी पढ़ें:मृत्यु सबसे बड़ा सत्य, जो सत्य छिपाए योगी नहीं हो सकता; अखिलेश यादव का बड़ा हमला

वहीं, अखिलेश ने कहा कि जो घटना अयोध्या में हुई है, जो लोग अपनी बेटी को खोजने निकले, उन्हें अपनी बेटी की लाश मिली। लाश से पहले वस्त्र मिले। जो-जो उसके साथ हुआ, वह परिवार स्वीकार नहीं कर सकता है। अगर एक पिता उस बेटी के परिवार के दुख से दुखी होकर रोने लगता है तो कहा जा रहा है कि वो ढोंग कर रहे हैं। कहा कि यहां पर कितने लोग हैं जो जानते होंगे कि मित्रसेन भी इसी तरह से अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बेटी की मौत पर नाटक कर रहे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले सीएम योगी

अखिलेश ने आगे आरोप लगाया कि अगर बेटियों के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार कहीं हो रहा है कि तो वह यूपी में हो रहा है। कहा कि गूगल कर लेना, सोशल मीडिया पर देख लेना, सब सच्चाई दिख जाएगी। अखिलेश ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री केवल छिपाना जानते हैं कोई काम करना नहीं जानते हैं। अगर यह काम करना जानते तो समय पर एंबुलेंस आती। जो एंबुलेंस समाजवादियों ने शुरू की थी वही महाकुंभ में काम आई। पुलिस को दी गई 100 नंबर को 112 कर दिया। कहने को मुख्यमंत्री रात तीन बजे ही जग गए थे लेकिन भगदड़ के शिकार हुए लोगों को कोई राहत नहीं मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें