Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsTraining on Rural Drinking Water Supply in Ajitmal

जल आपूर्ति योजना के बारे में दी गई जानकारी

Auraiya News - - जल आपूर्ति योजना के महत्व पर आधारित विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण का प्रारंभ- अजीतमल विकास खंड सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रमफोटो: 5 अतिथि का स्व

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाWed, 5 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
जल आपूर्ति योजना के बारे में दी गई जानकारी

अजीतमल, संवाददाता। विकासखंड अजीतमल सभागार में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सक्रिय स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन बैचों का प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर शिव महेश दुबे, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, आशा राम राजपूत द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सर्वेश कुमार द्विवेदी, सहायक विकास अधिकारी कृषि योगेन्द्र सिंह, समाजसेवी राजेंद्र सिंह सेंगर एवं विकास खंड स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, स्वयंसहायता समूह की सक्रिय सदस्य एवं पंचायत सहायकों को सीनियर फैकेल्टी डॉ. निर्दोष श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र सिंह एवं भानु द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। जिसमें हैंड ओवर प्रक्रिया, टंकी की टोटियों का तीन माह तक ट्रायल, 10 वर्षों तक टंकी के रखरखाव का दायित्व कार्यदायी संस्था द्वारा किया जाना एवं जल की गुणवत्ता जांचना, पानी लीकेज, जल संरक्षण, संचालन एवं रख रखाव सहित कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर समस्त ग्राम प्रधान,स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्य एवं पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें