औरैया में गाली गलौज करने से आहत युवती ट्रेन से कटी
Auraiya News - पड़ोसी युवक-युवती की कोर्ट मैरिज को लेकर पड़ोसी द्वारा लगातार गाली-गलौज और धमकी दी जा रही थी। इससे परेशान होकर युवती ने कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपियों के...

पड़ोसी युवक-युवती के कोर्ट मैरिज करने के मामले की रंजिश को लेकर पड़ोसी द्वारा आए दिन गाली-गलौज और धमकी देने से आहत युवती ने रविवार की रात कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों का हाल बेहाल है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले को लेकर परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाना दिबियापुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी कस्बा पुरवा महिपाल निवासी धर्मवीर पुत्र अनुरुद्ध कुमार ने पुलिस को दी। आरोप लगाया कि उसकी बहन साधना को पड़ोसी ने रात दस बजे गाली गलौज कर धमकाया। इसके पहले भी कई मर्तबा आरोपी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी। लेकिन आरोपितों के बढ़ते खौफ से आहत होकर साधना ने पास में स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। रात को रेलवे सुरक्षा बल फफूंद स्टाफ ने पहुंच कर शव को ट्रैक से हटवा कर पंचनामा भरवाया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेजा गया। घटना को लेकर 112 नंबर के साथ दिबियापुर एसओ मुकेश बाबू चौहान और कंचौसी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने युवती के घर पुरवा महिपाल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि घटना के पीछे पड़ोसी अभिलाख सिंह की लड़की और अनुरुद्ध कुमार के दूसरे नंबर के लड़के का लव अफेयर चल रहा था। जिसमें युवक युवती ने चार साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसी मामले की रंजिश को लेकर दोनों परिवारों में आए दिन वाद विवाद और लड़ाई झगड़ा होता चला आ रहा है। रात को यह दर्दनाक घटना हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया मामला जीआरपी फफूंद से संबंधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।