Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsPBPR Academy Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti with Awards Ceremony for Meritorious Students

औरैया में आशा स्कॉलरशिप के मेधावियों का हुआ सम्मान

Auraiya News - पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर में डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ललित पाण्डेय और डॉ. श्याम गुप्ता ने छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 14 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
औरैया में आशा स्कॉलरशिप के मेधावियों का हुआ सम्मान

पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर में डॉ बीआर अम्बेडकर की जयंती और आशा स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को भव्य सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। अकादमी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष डॉ ललित पाण्डेय, प्रबंधक इंजी. दिनेश पाण्डेय और प्रधानाचार्य डॉ सौरव कश्यप ने मां सरस्वती और डॉ. बी आर.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। और उनके जीवन और उनके महान कार्यों पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉ. श्याम गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो व्यक्ति और राष्ट्र दोनों को प्रगति के पथ पर अग्रसर करती है। कक्षा पीजी में प्रथम आरशिफा और प्रिंस द्वितीय में विराज और हिमांश तृतीय में आशिया और अमृता एलकेजी में प्रथम में वर्तिका और सुयश द्वितीय में अयांश तृतीय में नितिका और निधि यूकेजी में प्रथम में अक्ष और वेदिका द्वितीय में वैभवी को सम्मानित किया गया। अभी गौतम तृतीय में तनिष्का और सत्यम कक्षा 1 में प्रथम में आयुषी और देवांश द्वितीय में अवनि तृतीय में कशिश और पवित्रा कक्षा 2 में प्रथम में अराध्या और स्वाति राणा को पुरस्कार मिला। द्वितीय में इशिता शर्मा तृतीय में आरव और दित्तावी कक्षा 3 में प्रथम में कशिश और पार्थ गुप्ता द्वितीय में दीपशिखा और वैष्णवी तृतीय में हुबी खान और सृष्टि गौतम कक्षा 4 में प्रथम आर्या और देव पोरवाल द्वितीय में कार्तिकेय और मनन राज तृतीय में वैभव पोरवाल कक्षा 5 में प्रथम में अनय और आर्यन पोरवाल द्वितीय में अक्षत दुबे और सिमरन द्विवेदी तृतीय में कनिका और अनन्या यादव कक्षा 6 में प्रथम में प्राची दुबे और कनक द्वितीय में उत्तम दुबे और मिष्टी तृतीय में अनिका शुक्ला और वंश सोनी कक्षा 7 में प्रथम में अराध्या सिंह और रियल यादव द्वितीय में राशि सिंहऔर अयांश तिवारी तृतीय में ऋषि सिंह और पियूष राजपूत कक्षा 8 में प्रथम में अमोघ कुमार और शक्ति रंजन द्वितीय में वर्तिका और कुलश्रेष्ठ तृतीय में वैष्णवी, और पुष्पेंद्र सिंह राणा कक्षा 9 में प्रथम में शुभ दुबे और श्रेष्ठ मिश्रा द्वितीय में देव गुप्ता तृतीय में श्रृष्टि और वैभव कक्षा 11 में प्रथम में मंजरी तिवारी और रिया भारती द्वितीय में नविका और स्नेहा कश्यप तृतीय में प्रज्ञा और सौम्या पाल ने स्थान पर प्राप्त करके विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर आशा स्कॉलरशिप के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कृत छात्रों के चेहरे पर खुशी और गर्व स्पष्ट रूप से झलक रहा था। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अकादमी को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें