Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsOverloaded Tractor Trailers Fined 7 3 Lakhs in Auraiya for Illegal Brick Transportation

पांच ट्रैक्टर ट्रालियों पर 7.60 लाख जुर्माना

Auraiya News - औरैया, संवाददाता। जिले से ईंट लेकर पड़ोसी जनपदों में जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाTue, 22 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
पांच ट्रैक्टर ट्रालियों पर 7.60 लाख जुर्माना

औरैया, संवाददाता। जिले से ईंट लेकर पड़ोसी जनपदों में जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों पर शिकंजा कसा गया है। एआरटीओ ने पांच ट्रैक्टर ट्रालियों पर शिकंजा कसते हुए उन पर 7:30 लाख का जुर्माना लगाया है। इससे ट्रैक्टर का व्यापारिक उपयोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिले में भट्टों की संख्या अ​धिक होने से ईंट सस्ती मिलने व पड़ोसी जिले की अपेक्षा अ​धिक मजबूत मिलती है। इसके चलते लोग अजीतमल व फफूंद क्षेत्र से ईंट खरीदने के बाद मानक से दोगुनी ईंट ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बीहड़ पट्टी की भीखेपुर- जुहीखा मार्ग से होते हुए जिला जालौन में ले जाकर बेचते हैं। भीखेपुर-सेंगनपुर मार्ग एकांत होने व मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर होने के चलते अ​धिकारियों का आना-जाना भी कम रहता है। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सेंगनपुर कस्बा के बीच से गुजरने के दौरान हादसों का खतरा भी रहता है। रविवार शाम को सेंगनपुर के पास से ओवरलोड ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने टीम के साथ सोमवार को सेंगनुपर से बबाइन के बीच अ​भियान चलाकर पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिए। पुलिस सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाना ले गई। सूचना पर पहुंचे एआरटीओ सुधेश तिवारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के लोड के हिसाब से 1 लाख 20200 रुपये से 2 लाख 7090 रुपये के बीच कुल 760810 रुपये का जुर्माना लगाया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ओवरलो​डिंग के ​खिलाफ लगातार अ​भियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें