Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsFraudulent Land Registration Leads to Threats and Legal Action in Kanpur

औरैया में फर्जी बैनामा करा के रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा

Auraiya News - कानपुर में एक व्यक्ति ने गलत बैनामा करके पीड़ित के रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने अछल्दा थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 14 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
औरैया में फर्जी बैनामा करा के रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा

गलत बैनामा करके पीड़ित के रुपये हड़प लिए गए। रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने मामले में अछल्दा थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऋषभ गुप्ता निवासी नौबस्ता कानपुर नगर के पिता का एक प्लाट दलीपपुर गांव तहसील बिधूना में है। जिसका बैनामा 24 जुलाई 2015 को हुआ था। जिसको उसके पिता ने विन्दावती निवासी विलीपुर मौजा वैशौली नगरिया से खरीदा था। उसके पिता के प्लाट के बैनामा के गवाह विन्दावती के पुत्र जय प्रकाश है, जिसका देहान्त हो चुका है। प्लाट की चौहद्दी जो अंकित है, उस आधार पर वह प्लाट नहीं है। उसके पिता को गुमराह करके अन्य प्लाट की रजिस्ट्री कर दी। जबकि वह प्लाट आराजी सं. 205 में स्थित है। उसके पिता ने कई बार उस प्लाट के संबंध में विपक्षी से बात की तो उसने कोई न कोई बहाना बना कर टाल-मटोल करती रही। उसके पिता के साथ विन्दावती विश्वनाथ, सौरभ, भूरा, कल्लू और आकाश, विकास पुत्र जयप्रकाश ने अभद्रता की तथा उनके साथ भी गाली-गलौज की। जिससे उन्हें मानसिक आघात हुआ और 16 अप्रैल 2023 में उनकी हो गई। उनकी मां भी कई बार अपने प्लाट को देखने गई तो पता चला कि वह प्लाट बैनामा वाला प्लाट है ही नही। विपक्षियों ने कूट रचित नक्शा तैयार करके फर्जी तौर पर कोई अन्य प्लाट दिखाकर बैनामा कर दिया। और उसके पिता का रुपये हड़पकर लिया है। नौ जनवरी 2025 को वह अपने चचेरे भाई रजित गुप्ता के साथ दलीपपुर गांव अपने प्लाट के संबंध में गया, जहां विन्दावती, विश्वनाथ, सौरभ, भूरा, कल्लू, आकाश और विकास मौजूद थे। उनको देखते ही गालियां देने लगे। और फर्जी मुकदमें में फसा देने की धमकी दी। अछल्दा थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें