Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsFarmer s Son Climbs Electricity Pole Over Compensation Dispute in Uttar Pradesh

औरैया में मुआवजा न मिलने पर एचटी लाइन के पोल पर चढ़ गया किसान

Auraiya News - सहार, संवाददाता। खेत में बिजली का पोल बनाए जाने के बावजूद मुआवजा न देने

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 15 Feb 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
औरैया में मुआवजा न मिलने पर एचटी लाइन के पोल पर चढ़ गया किसान

सहार, संवाददाता। खेत में बिजली का पोल बनाए जाने के बावजूद मुआवजा न देने से नाराज किसान का बेटा शुक्रवार को पोल पर चढ़ गया। यह देखकर काम कर रहे लोगों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मुआवजा मिलने तक पोल का काम बंद करा दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूलाहार में बन रही हाईटेंशन लाइन इलाहाबाद से मैनपुरी साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 765 केबी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पोल संख्या 41अ/0 पर राज किशोर का खेत गाटा संख्या 2293 आता है। जिसमें मुआवजा न मिलने से नाराज किसान का पुत्र ओमदत्त शुक्रवार सुबह नौ बजे टावर के ऊपर चढ़ गया। जब ओमदत्त से बात की गई तो बताया कि मुआवजा न मिलने से वह नाराज हैं। मौके पर पहुंचे सहार थाना प्रभारी अजय कुमार ने ओमदत्त से बात की। मौके पर न्यायिक तहसीलदार हरिकिशोर आरआई सुदेश श्रीवास्तव, लेखपाल मोहित श्रीवास्तव पहुंचे जिसके बाद ओमदत्त को टावर से नीचे उतारा गया। प्रशासन द्वारा काम को बंद करा दिया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि किसान का पेमेंट होने तक काम बंद करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें