अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 10 अप्रैल तक करें आवेदन, यूपी के इन 12 जिलों के युवाओं को मौका
- यूपी के आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगरा सहित 12 जिलों के युवाओं को मौका दिया गया है। युवा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।
सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अन्तर्गत थल सेना में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिले आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा के युवा ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।
भर्ती में 17.5 से 21 वर्ष के अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक पात्र हैं। इस बार कुछ बदलाव के साथ 13 भाषाओं में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुन सकता है। इसके बाद शारीरिक परीक्षण होगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और 8वीं पास श्रेणियों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हो रहे हैं।
दो ट्रेड में ही करा सकते हैं पंजीकरण: इस वर्ष से अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे, अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा। श्रेणियों की प्राथमिकता अभ्यर्थी द्वारा आवेदन चरण के दौरान ही भरी जाएगी।